आकाशगंगा मे सौर मंडल का स्थान
हमारा सौर मंडल हमारी आकाशगंगा आकाशगंगा की एक भुजा में स्थित है, जो एक सर्पिल भुजा है।
हमारी आकाशगंगा में लगभग 200 अरब तारे हैं। लेकिन उनमें से अधिकतर तारे हम देख नहीं पाते। रात के आकाश में दिखाई देने वाली लगभग हर चीज़ हमारी आकाशगंगा में है।
हमारा सौर मंडल हमारी आकाशगंगा के केंद्र से लगभग 26,000 प्रकाश-वर्ष दूर मिल्की वे आकाशगंगा की परिक्रमा करता है, जिसका व्यास लगभग 1,00,000 (1 लाख) प्रकाश-वर्ष है।
चूँकि सूर्य आकाशगंगा मे 65 डिग्री झुका हुआ है, आप रात के आकाश मे आकाशगंगा देख सकते है।