हमारी आकाशगंगा का अध्ययन करने पर इस आकाशगंगा की ही कगार पर एक छोटे से बिंदु जैसा चमकता सितारा है, जो मिल्की वे के केंद्र के चारो ओर लगभग 200 किलोमीटर प्रति सेकंड की गति से चक्कर लगा रहा है,' इस नन्ही सी चमकती गेंद के चारो ओर इससे भी बहुत अधिक छोटी नौ और गेंदें चक्कर लगा रही है जिनकी अपनी कोई रोशनी नही है, यह नन्ही चमकती गेंद ही हमारा सूर्य है और इससे बहुत-बहुत छोटी नौ गेंदे हमारे सौर मंडल के नौ ग्रह है, इसके अलावा यहाँ बहुत सी बड़ी और छोटी चट्टाने, पत्थर, धूल के कण और गैस भी है, इन नौ नन्ही गेंदो मे से एक गेंद का रंग 'हरा-नीला' है, इसके ऊपर वायुमंडल की पतली सी चादर है, यहाँ पानी है, बहुत सारा पानी, समंदरो मे, नदियो मे, झीलो मे, ताल तलैयो मे, हिमनदो मे और मिट्टी तथा चट्टानो की परतों मे, इसकी सतह पर समुद्र भी है और सख़्त भूमि भी, और गर्भ मे उबलता हुआ गर्म लावा भी, अभी तक की जानकारी के हिसाब से दूर तक फैले हुए ब्रह्मांड मे बस यही अद्भुत नन्ही सी गेंद है जिस पर जीवन है - हज़ारो शक्लो मे ढला हुआ जीवन, और यही जीवन ढला है मानव के शरीर मे, और इसी शरीर मे पनपती है पदार्थ की वह शक्ल जो सबसे परिष्कृत और नाजुक है, जिसे हम दिमाग़, भेजा, मस्तिष्क कहते है, इसी की मदद से इंसान सृष्टि की गुत्थिया सुलझाने मे लगा है, लगातार जटिल से जटिल सवाल पूछ रहा है और जवाब तलाश कर रहा है, इसी की मदद से उसने सृष्टि के फैले ख़ज़ाने को इस्तेमाल करके अपने जीवन को बेहतर बनाया है, कारख़ाने बनाए है, शहर आबाद किए है, सड़को की लकीरे खीची है, समुद्र की तह तक जाने के लिए पनडुब्बिया बनाई है, पानी पर चलने और हवा मे उड़ने के लिए जहाज़ और रॉकेट बनाए है - यानी धरती, समुद्र, हवा और अंतरिक्ष पर विजय हासिल की है, सृष्टि की रची विद्युत-चुंबकीय (इलेक्ट्रोमैग्नेटिक) तरंगो का इस्तेमाल करके ब्रह्मांड मे दूर तक झाँकने की शक्ति हासिल की है, यह जानने के लिए भी कि क्या इस फैले ब्रह्मांड मे कही किसी और ग्रह पर जीवन है, न सिर्फ़ उसने अंतरिक्ष को जाँचा है, परखा है, बल्कि आवाज़ भी लगाई है और पैग़ाम भी भेजे है - यह जानने के लिए कि, दूर ही सही, क्या उसका कोई जीता-जागता पड़ोसी भी है या नही.?
I N T E R V I E W O F A L O K S I R Prof. ( Er. ) Alok Kumar Alo k S i r : Dear Friends I am your average professor, still learning daily new thoughts, new technology, adventure including also Philosophy, Life planning, Gardening and making my own dream project " SHAKTISHALI " Youth - Brigade (Yuva Sena) ------------------------------------------------------------------ - ----------------------- ---------------------------------------------------------- Sir ! What classes do you teach? Alok Sir : For four years now I have been teaching Thermodynamics , Workshop Technology , Production Engineering, for freshman students majoring in the engineering. I am also teaching Industrial Management , Energy Resources & Utilization , Power Plant Engineering . mainly to final year B.E. students. This year I am also teaching Nuclear Engineering for the first time , which is for students majoring in something other than science. Do you have a favorite? Alok Sir : I do not t...